अररिया, जुलाई 7 -- अररिया, निज संवाददाता। अररिया थाना क्षेत्र के बनगामा पंचायत के वार्ड संख्या पांच खैरूगंज में शनिवार को भूमि विवाद को लेकर दो पक्षों के बीच हुई मारपीट की घटना में एक पक्ष के सात लोग गंभीर रूप से घायल हो गया।सभी घायलों को इलाज के लिए सदर अस्पताल अररिया में भर्ती कराया गया है।जहां चिकित्सक के देखरेख में सभी घायलों का इलाज किया जा रहा है। घायलों के परिजन ने बताया कि उन्होंने गांव की ही जमीन मालिक से चार लाख रूपये में खेती करने वाले भुमि को सुधभरना लिया था।लेकिन वह रुपया भी नहीं लौटा रहा है और न ही उक्त जमीन पर खेती करने दे रहा है।शनिवार को उक्त जमीन पर मालिक के द्वारा जोताई की जा रही थीं।जब वे लोग रोकने गये तो उनके साथ 40 से 50 व्यक्ति ने हमला कर दिया। इस हमले में बीबी आरफीन खातून, सकीम,मो नासीर, नइमा खातून,अखतरा खातून व वस...