अररिया, जुलाई 11 -- रानीगंज, एक संवाददाता। रानीगंज थाना क्षेत्र के पहुंसरा पंचायत की मनिया देवी ने जमीनी विवाद को लेकर रानीगंज थाना में आवेदन देकर कार्रवाई की मांग की है। पीड़ित महिला ने अपने आवेदन में बताया है कि पहुंसरा मौजा अंतर्गत मेरी ख़रीदगी गयी जमीन में पहले से में जोत आबाद करती आ रही हूं। इधर जब में अपनी जमीन पर आल बना रही थी तभी सिमराहा रहिका के कुछ लोग आकर मारपीट करने लगा। इधर मामले को लेकर रानीगंज थानाध्यक्ष रवि रंजन सिंह ने बताया कि आवेदन की जांच के बाद उचित कानूनी कार्रवाई की जाएगी।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...