अररिया, जुलाई 15 -- अररिया, वरीय संवाददाता। शहर में गाजे-बाजे के साथ धूमधाम से भगवान जगन्नाथ की रथ यात्रा निकाली गई। शहर के मारवाड़ी पट्टी स्थित संकट मोचन हनुमान मंदिर के पास से भगवान जगन्नाथ रथ यात्रा निकाली गई। फूलों से सजे रथ पर विराजमान भगवान जगन्नाथ,भाई बलभद्र ओर बहन शुभद्रा का भव्य शृंगार देखते ही बन रहा था। सांसद प्रदीप कुमार सिंह, तेरापंथी महिला मण्डल की अध्यक्ष सरिता बेग़वानी , मंत्री सुरभी दुगड़ आदि ने भगवान जगन्नाथ के जयकारे के बीच रस्सी खींचकर रथ को रवाना किया। रथ के आगे पारंपरिक नृत्य करती युवक ओर युवतियां चल रही थी। रथयात्रा में बड़ी संख्या में भक्त शामिल थे। भक्तों में रथयात्रा को लेकर उमंग व उल्लास दिख रहा था। भक्त श्रद्धापूर्वक रथ खींचते आगे बढ़ रहे थे। रथ खींचने के लिए लोग आतुर दिख रहे थे। रथ का जगह-जगह स्वागत किया गया। रथ या...