भागलपुर, जुलाई 12 -- अररिया । वरीय संवाददाता जगन्नाथपुरी के तर्ज पर अररिया शहर में रविवार को भगवान जगन्नाथ जी का भव्य रथ निकाली जायेगी। इसकी तैयारियां पूरी कर ली गई हैं। रथ यात्रा कोशी कॉलोनी संकट मोचन हनुमान मंदिर से निकाली जायेगी। यह जिला मुख्यालय के विभिन्न मार्गों में भ्रमण करेगी। जिला में पिछले तीन वर्षों से लागातार भगवान जगन्नाथ का रथ निकलने से भक्तों में काफी उत्साह देखा जा रहा है। वही काली मंंदिर चौक पर जगन्नाथ रथ पहुंचने के बाद मां खड्गेश्वरी महाकाली मंंदिर के साधक नानू बाबा के द्वारा महा आरती किया जायेगा। उत्साहित भक्तगण बताते हैं कि भगवान जगन्नाथ, बलराम व बहन सुभद्रा अपनी मौसी के घर जाते हैं। वहां सात दिनों तक विश्राम के बाद फिर से अपने धाम जगन्नाथ पुरी वापस लौटते हैं। इसी जगगन्नाथ धाम के तर्ज पर अररिया में रथ यात्रा निकाला जात...