अररिया, जुलाई 11 -- फारबिसगंज, निज संवाददाता। गुरुवार को स्थानीय छुआपट्टी में खरीदारी करने गए किसान के बाइक के पैनल में रखें 1.02 लाख रुपये अज्ञात चोरों ने चोरी कर ली। यह घटना तब घटी जब पीड़ित एसबीआई की मुख्य शाखा से रुपए की निकासी कर बाजार आए थे। पीड़ित किसान रामानंद मेहता भरगामा थाना के शंकरपुर निवासी योगानंद मेहता का पुत्र है। घटना के संबंध में पीड़ित ने बताया कि घरेलू एवं मार्केट के काम के लिए उन्होंने अपने खाते से एसबीआई की मुख्य शाखा से 1.02 लाख की निकासी की। पैसे को प्लास्टिक में लेकर बाइक की टंकी के किनारे पैनल में घुसा लिए और छुआ पट्टी स्थित तिवारी टूल्स के यहां सामान खरीदने गए। इतने में बाइक पर सवार दो चोर पलक झपकते ही रुपए लेकर फरार हो गए। इधर घटना की सूचना पर स्थानीय थाने की पुलिस पहले घटनास्थल पर मामले की जांच की फिर बाजार के कई...