अररिया, जुलाई 9 -- फारबिसगंज, एक संवाददाता। प्रखंड के मझुआ पंचायत के गोपालपुर गांव में सोमवार की देर रात सोने के दौरान छत से गिरने से युवक गंभीर रूप से घायल हो गया। जिसे परिजनों ने आनन फानन में इलाज़ के लिए अनुमंडलीय अस्पताल पहुंचाया,जहां ड्यूटी पर तैनात चिकित्सकों ने पीड़ित का प्राथमिक उपचार के बाद स्थिति चिंताजनक देख उसे हड्डी रोग विशेषज्ञ के पास रेफर कर दिया। पीड़ित युवक का नाम बबलू यादव (30 वर्ष) है,जो गोपालपुर मझुआ निवासी अशोक यादव का भाई है। घटना के संबंध में परिजनों ने बताया कि उसका भाई भीषण गर्मी के चलते छत पर सोने चला गया। इसी दौरान ऊपर से नीचे गिर गया। कहा कि पीड़ित भाई का इलाज जारी है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...