भागलपुर, फरवरी 15 -- कुर्साकांटा । निज प्रतिनिधि बिजली विभाग चोरी छिपे बिजली जलाने वाले उपभोक्ताओं के विरुद्ध लगातार कार्रवाई कर रही है। इसके बावजूद भी बिजली चोरी रुकने का नाम नहीं ले रहा है। इस संबंध में विद्युत आपूर्ति प्रशाखा कुर्साकांटा के कनीय अभियंता अरविन्द कुमार ने बकाया राशि जमा नहीं करने वाले उपभोक्ताओं का विद्युत विच्छेद किया जा रहा है। इसके बावजूद भी कई उपभोक्ताओं द्वारा चोरी छिपे बिजली जलाने की सूचना मिल रही है। गुप्त सूचना के आधार पर छापेमारी कर चोरी छिपे बिजली जला रहे छह उपभोक्ताओं के विरुद्ध केस दर्ज कराने के लिए कुर्साकांटा थाना में आवेदन दिया गया है। इनमें से लक्ष्मीपुर पंचायत के इटाही वार्ड संख्या नौ के तीन उपभोक्ता, वार्ड संख्या 11 के एक और वार्ड संख्या पांच के एक उपभोक्ता शामिल हैं।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से ए...