अररिया, जुलाई 16 -- रानीगंज, एक संवाददाता। रानीगंज बस स्टैंड से सोमवार की देर रात पुलिस ने एक दुकान का ताला तोड़कर चोरी करने के प्रयास के आरोप में एक युवक को गिरफ्तार कर न्यायिक हिरासत में भेज दिया है। गिरफ्तार युवक मो मसूद महलगांव थाना क्षेत्र के घोड़ेपारा वार्ड संख्या एक निवासी मो.नसीम का बेटा है। पुलिस ने गिरफ्तार युवक के पास से ताला तोड़ने के लिए उपयोग में लाए जाने वाले औजार हथौड़ा, पेचकश, पलाश आदि बरामद किया है। गिरफ्तार युवक रानीगंज बस स्टैंड स्थित एक मोबाईल दुकान का ताला तोड़ने का प्रयास कर रहा था। तभी रानीगंज पुलिस गुप्त सूचना पर बस स्टैंड पहुंचकर युवक को गिरफ्तार किया। रानीगंज थाना के प्रभारी थानाध्यक्ष कनकलता कुमारी ने बताया की बस स्टैंड से चोरी करने के दौरान युवक को पकडकर न्यायिक हिरासत में भेज दिया है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृत...