अररिया, जुलाई 1 -- फारबिसगंज, निज संवाददाता। फारबिसगंज नप स्थित वार्ड संख्या 15 में वार्ड पार्षद पद के लिए हुए उपचुनाव में चुन्नी खातून ने नजराना खातून को 254 मतों से पराजित कर दिया। सोमवार की सुबह कड़ी सुरक्षा के बीच अनुमंडल सभागार में हुए मतगणना के बाद इसकी घोषणा की गयी। चुन्नी खातून को 541 मत मिले जबकि नजराना खातून को 287 से संतोष करना पड़ा। पर्यवेक्षक एवं निर्वाची पदाधिकारी की देखरेख में मतगणना संपन्न हुआ । बाद में प्रत्याशी एवं समर्थकों के समक्ष निर्वाची पदाधिकारी सह एसडीओ रंजीत कुमार रंजन ने घोषणा की कि विगत 28 जून को वार्ड संख्या 15 में हुए उपचुनाव का मतगणना संपन्न हुआ। इसमें चुन्नी खातून ने 254 मतों से विजय हासिल की है। बाद में पर्यवेक्षक अजीत कुमार हाजरा, कार्यपालक अभियंता , योजना एवं विकास विभाग किशनगंज, निर्वाची पदाधिकारी सह एसडी...