अररिया, जून 11 -- जोकीहाट(एस)। डुमरा कुंड से चैनपुर जाने वाली सड़क पर महलगांव थाना क्षेत्र के पश्चिम जामा मस्जिद के पास सोमवार की दोपहर सड़क हादसे में मारे गए दोनों की शव को पोस्टमार्टम कराने के बाद उनके पैतृक गांव चिरह व डूमरिया लाया गया। जहां भारी सिसकियों के बीच दोनों युवको के शव को सुपूर्द ए खाक कर दिया गया। इधर हादसे के बाद से ही दोनों युवकों के घरों क्रमश: चिरह व डूमरिया में महिलाओं की सिसकियां थमने का नाम नही ले रहा है। गांव में अब भी मातम पसरा हुआ है। जबकि इस हादसे में जख्मी हुए तीनों युवकों की इलाज अलग-अलग जगहों में चल रही है। सभी तीनो अब अब खतरे से बाहर बताये गये हैं। इधर सड़क पर मक्का सुखाने की वजह हुई सड़क हादसे को लेकर महलगांव थाना व अररिया ट्रैफिक पुलिस एक्शन में है। इस संबंध में महलगांव थाना पुलिस राजेश कुमार ने बताया कि सड़क पर...