अररिया, जुलाई 5 -- अररिया, संवाददाता। जीविका दीदियां और उनके परिवार को सशक्त बनाने के लिए नए नए प्रयोग किए जा रहे हैं। इसी क्रम में अब जिले में जीविका लाइब्रेरी की स्थापना की जा रही है। फिलहाल जिले के चार प्रखंडों में लाइब्रेरी स्थापित हो चुकी है। संचालन भी हो रहा है। कुल मिलाकर 3500 से अधिक युवा नामांकन करा चुके हैं। लाइब्रेरी के मेज और कुर्सी के अलावा वाई फाई सहित अन्य सुविधा भी उपलब्ध हैं। जिला परियोजना कार्यालय द्वारा दी गई जानकारी के मुताबिक फिलहाल जिले के चार प्रखंडों रानीगंज, नरपतगंज, पलासी और फारबिसगंज में लाइब्रेरी का संचालन हो रहा है। जिसमें नियमित रूप से बच्चे पढ़ाई करने आते हैं और अपने करियर को संवारने की कोशिश कर रहे हैं। बताया गया कि वर्तमान में रानीगंज में कुल 1203, नरपतगंज में 1180, पलासी में 1007 और फारबिसगंज में 500 बच्चो...