अररिया, जून 23 -- फारबिसगंज, निज संवाददाता। सिमराहा थाना क्षेत्र के वार्ड संख्या 11 स्थित एबीसी नहर के समीप रविवार दोपहर एक 35 वर्षीय युवक का शव मिलते ही क्षेत्र में सनसनी फैल गयी। मृतक की पहचान फारबिसगंज पोखर बस्ती वार्ड संख्या 15 निवासी स्व अजीज अंसारी का बेटा व प्लम्बर मिस्त्री अंजर अंसारी के रूप में हुई। परिजनों के मुताबिक अंजर पिछल चार दिनों से गायब था। उसे कांग्रेस का भी कार्यकर्ता बताया गया है। परिजन इसकी खोज कर रहे थे और पता नहीं चलने पर फारबिसगंज थाने में गुमशुदगी से संबंधित प्राथमिकी संख्या 301/ 25 भी दर्ज की गई थी। तब से पुलिस भी इस युवक की खोज में लगी थी। अचानक रविवार को लापता युवक की शव मिलने से सनसनी फैल गई। सूचना पर फारबिसगंज एसडीपीओ मुकेश कुमार साहा, फारबिसगंज थाना अध्यक्ष राघवेंद्र कुमार सिंह ,सिमराहा थाना अध्यक्ष ओमप्रका...