अररिया, जून 16 -- पलासी (ए.सं.)। प्रखंड क्षेत्र के धपड़ी डुमरिया निवासी बीबी ईनजेरुन ने जलावन रखने के विवाद को लेकर अभद्र व्यवहार, मारपीट व छिनतई सहित जानलेवा प्रहार कर जख्मी करने का आरोप लगाते हुए पलासी थाना में दो लोगों के विरुद्ध नामजद केस दर्ज करायी है। दर्ज केस में अनवारुल व बीबी शहनाज को आरोपित किया है। घटना बीते दस जून की है। विलंब से थाना में सूचना का कारण ईलाजरत होना बताया गया है। दर्ज मामले में पीड़िता ने उल्लेख किया है कि दस जून को वे बधार से जलावन लेकर आयी और अपने घर के बगल में रखने लगी, तो देखा कि वहां कर्ची का बोझा रखा हुआ है। बोझा हटाकर जलावन रखने लगी, तो उक्त लोगों ने अपशब्द का प्रयोग करने लगे। मना करने पर मारपीट करने लगा। इस क्रम में अनवारुल ने चाकू से हमला कर जख्मी कर दिया। साथ ही छिनतई की घटना को भी अंजाम दिया गया।

हिंदी...