अररिया, जून 23 -- फारबिसगंज,एक संवाददाता। प्रखंड के पिपरा पंचायत के टप्पू टोला, वार्ड संख्या 13 स्थित एक खेत में घास काटने की गई एक युवती सर्पदंश का शिकार हो गई। जिसे इलाज़ के लिए परिजनों ने उसे फारबिसगंज अनुमंडलीय अस्पताल पहुंचाया,जहां युवती का इलाज़ जारी है। सर्पदंश की शिकार युवती का नाम फरीदा खातून (17 वर्ष) है, मो. मस्लेउद्दीन की पुत्री बताई जाती है। परिजनों ने बताया कि रविवार की सुबह फरीदा खेत में घास काटने गई थी,इसी दौरान विषैला सांप ने उसे दंश लिया। वहीं इलाज़ कर रहे चिकित्सक सिद्धार्थ कुमार ने बताया कि युवती का इलाज़ जारी है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...