अररिया, जुलाई 15 -- फारबिसगंज, एक संवाददाता। सावन माह की पहली सोमवारी को फारबिसगंज सहित आसपास के ग्रामीण क्षेत्रों में स्थित शिवमंदिरों में भक्तों का सैलाब उमड़ पड़ा। बोल-बम और हर-हर महादेव की गूंज से पूरा माहौल भक्तिमय हो गया। स्थानीय बड़ा शिवालय में तो शिवभक्तों की भीड़ अहले सुबह से ही लग गई। जिसमें महिलाओं की संख्या ज्यादा देखी गई। इसके अलावे सुल्तान पोखर,थाना परिसर,गोढियारी चौक,प्रखंड मुख्यालय, मटियारी स्थित शिवालयो में बड़ी संख्या में भक्तों ने भोले बाबा को जलाभिषेक किया। साथ ही भगवान शंकर,माता पार्वती, गणेश जी आदि देवी-देवताओं की पूजा-अर्चना कर सूख समृद्धि की कामना की। बड़ा शिवालय के पुजारी पंडित गोपी रमण झा उर्फ दंडी बाबा में बताया की भगवान शंकर का सबसे प्रिय माह सावन है। इस माह में पूजा करने में भक्तों पर भोलेनाथ की विशेष कृपा रहती है। ...