भागलपुर, नवम्बर 8 -- फारबिसगंज । एक संवाददाता फारबिसगंज शहर के वार्ड संख्या 17 स्थित गोढियारी कन्या मध्य विद्यालय में अज्ञात चोरों ने ताला तोड़कर कर सामुदायिक भवन में रखे बच्चों के लिए खाना खिलाने की 70 प्लेट सहित अन्य सामानों को चुरा लिया। इस संबंध में विद्यालय के प्राचार्य दिवाकर प्रसाद यादव ने बताया कि इससे पूर्व दुर्गा पूजा एवं छठ पर्व के दौरान में इसी विद्यालय में अज्ञात चोरों ने हजारों रुपए की सामग्री को चुरा लिया था। पुन: शुक्रवार को चोरों ने बच्चों को खाना खिलाने के लिए रखी गई करीब 70 प्लेट को चुरा लिया। उन्होंने बताया कि मामले की जानकारी फारबिसगंज थाना पुलिस सहित स्थानीय वार्ड पार्षद मनोज सिंह को दे दी गई है। उन्होंने बताया कि विद्यालय में बार बार चोरी होने से बच्चों सहित पठन पाठन में काफी परेशानी उठानी पड़ रही है। कहा कि प्लेट के ...