अररिया, जून 13 -- नरपतगंज, ए.सं.। नरपतगंज प्रखंड क्षेत्र के गोखलापुर पंचायत के उप मुखिया हीरा देवी को गुरुवार को मुखिया का प्रभार सौंपा गया। बताते चलें कि प्रखंड क्षेत्र के गोखलापुर पंचायत के मुखिया समिदूर रहमान का निधन 22 मई 2025 को हो गया था। जिला पंचायती राज पदाधिकारी के ज्ञापांक 1348 दिनांक 12 जून 2025 को उप मुखिया हीरा देवी ग्राम पंचायत राज गोखलापुर को मुखिया का प्रभार सौंपा गया। निर्गत पत्र में प्रखंड विकास पदाधिकारी के पत्रांक 423 दिनांक 29 मई 2025 के आलोक में ग्राम पंचायत राज गोखलापुर पंचायत के मुखिया समिदुर्रहमान की मौत दिनांक 22 मई 2025 को होने के कारण बिहार पंचायत राज अधिनियम के तहत आगामी निर्वाचन तक उप मुखिया ग्राम पंचायत राज गोखलापुर को सभी कार्यों का निष्पादन एवं सभी कर्तव्यों के निर्वहन के लिए प्राधिकृत करने की बात कही गई ह...