भागलपुर, सितम्बर 5 -- अररिया, वरीय संवाददाता। अररिया कॉलेज अररिया स्थित प्राक परीक्षा प्रशिक्षण केन्द्र में शुक्रवार को शिक्षक दिवस धूमधाम से मनाया गया। इस मौके पर छात्र-छात्राओं ने संस्थान को बहुत ही आकर्षक तरीके से सजाया। सर्वप्रथम छात्रों ने अररिया कॉलेज के पूर्व प्रधानाचार्य प्रो.(डॉ.) अशोक पाठक को फूल का गुलदस्ता देकर स्वागत गान गाकर स्वागत किया। इसके बाद प्राक परीक्षा प्रशिक्षण केन्द्र के कार्यालय कर्मचारी एवं छात्र-छात्राओं ने केक काटकर कार्यक्रम की शुरूआत की। मौके पर प्रो.(डॉ.) अशोक पाठक ने कहा कि गुरु शिष्य का रिश्ता प्राचीनकाल से चलते रहा है और आज भी यह कायम है। उन्होंने शिक्षक दिवस की महत्ता एवं गुरु शिष्य के रिश्तों का व्याख्यान किया, छात्रों के भविष्य को उज्जवल बनाने आगे चल के अपने लक्ष्य को प्राप्त करना ही प्राक परीक्षा प्रश...