अररिया, जुलाई 15 -- फारबिसगंज, एक संवाददाता। स्थानीय प्रोफेसर कालोनी स्थित लोक शिक्षा समिति के सचिव, पूर्व प्रधानाध्यापक उमानंद साह के निवास पर सरयू मिश्र संगीत महाविद्यालय के प्राचार्य व संगीतज्ञ पंडित रूपेश झा के सान्निध्य में गीत,गजल एवं भजनों का कार्यक्रम आयोजित किया गया। जिसमें संगीत महाविद्यालय के छात्र एवं छात्राओं द्वारा गीत-संगीत की सुंदर प्रस्तुति की गई। सर्वप्रथम हर्षित राज ने अपनी सुमधुर स्वर में सांवली सूरत पे मोहन दिल दीवाना हो गया भजन गया। इसके बाद छवि कुमारी ने चंदन दास का मशहूर गजल, न जी भर के देखा न कुछ बात की,भोजपुरी गाना,हंसी-हंसी पनवां, लग जा गले सुनाया। इसके बाद प्राचार्य रूपेश झा ने भी मेहंदी हसन का मशहूर गजल रफ्ता रफ्ता आप मेरे दिल के मेहमान हो गए सुनाकर श्रोताओं को मंत्रमुग्ध कर दिया। तबला पर पलक राज संगत कर रहे थ...