भागलपुर, अगस्त 19 -- फारबिसगंज,एक संवाददाता। शहर के विभिन्न स्थानों पर स्थापित भगवान श्रीकृष्ण सहित अन्य देवी-देवताओं की प्रतिमाओं को मंगलवार को गाजे-बाजे के साथ जल प्रवाह किया गया। इस मौके पर पूजा समिति द्वारा शहर में भव्य शोभायात्रा निकाली गई। जिसमें बड़ी संख्या में भक्तगण शामिल थे। वहीं सुरक्षा व्यवस्था की जिम्मेदारी थानाध्यक्ष राघवेंद्र कुमार सिंह स्वयं संभाल रहे थे। स्थानीय धर्मशाला चौक स्थित नवनीत पूजा समिति,शिवाजी चौक स्थित शिवाजी पूजा समिति ,अस्पताल रोड़ स्थित सबरंग पूजा समिति सहित अन्य स्थानों पर स्थापित प्रतिमाओं को नगर भ्रमण के उपरांत विसर्जित कर दिया गया। प्रतिमा विसर्जन के साथ ही तीन दिवसीय श्रीकृष्ण जन्माष्टमी शांतिपूर्ण ढंग से सम्पन्न हो गया है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...