भागलपुर, मई 2 -- अररिया, वरीय संवाददाता। गवर्नमेंट पॉलिटेक्निक अररिया के मैकेनिकल, इलेक्ट्रिकल और इलेक्ट्रॉनिक्स इंजीनियरिंग विभागों के 37 छात्र सुब्रोस लिमिटेड में चयन हुआ है। यह प्लेसमेंट प्रक्रिया ऑनलाइन माध्यम से आयोजित की गई। इसमें लिखित परीक्षा के आधार पर छात्रों का चयन हुआ। चयनित सभी छात्रों ने अपनी प्रतिभा और दक्षता का परिचय देते हुए कंपनी में स्थान प्राप्त किया। इससे पहले अप्रैल में ही गुणवत्ता निरीक्षक पद पर राजकीय पॉलिटेक्निक अररिया के 12 छात्रों का चयन हो चुका है। संस्थान के प्राचार्य अभिजीत कुमार ने 37 छात्रों के चयन व उपलब्धि पर प्रसन्नता व्यक्त करते हुए कहा हमारे छात्रों का यह चयन संस्थान की गुणवत्तापूर्ण तकनीकी शिक्षा और छात्रों की कड़ी मेहनत का परिणाम है। यह उपलब्धि न केवल संस्थान के लिए गर्व का विषय है, बल्कि छात्रों के उ...