भागलपुर, फरवरी 15 -- फारबिसगंज । एक संवाददाता प्रजापिता ब्रह्माकुमारी ईश्वरीय विश्वविद्यालय के तत्वावधान में स्थानीय ओम शांति केन्द्र के द्वारा नशा मुक्त भारत अभियान का आयोजन किया गया। नशा मुक्त भारत अभियान के तहत् लोगों को जागरूक करने के लिए एक रथ जिसमें झांकी और लघु फिल्म के द्वारा प्रदर्शन कर लोगों को संदेश देने हेतु ओम शांति मुख्यालय, मांउट आबू राजस्थान से रथ विभिन्न राज्यों का भ्रमण कर फारबिसगंज पहुंची। इस प्रचार रथ को नगर परिषद की मुख्य पार्षद बीणा देवी ने हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। इस अवसर पर स्थानीय ओम शांति केन्द्र की संचालिका बीके रुकमा दीदी के अलावे जोगबनी से बीके नीलम दीदी, नेपाल से आयी हुई बीके शारदा दीदी, निर्मला दीदी,मीरा दीदी,रचना दीदी,बीके मुकेश भाई, आदित्य भाई,विकास भाई,पप्पू डालमिया, आजातशत्रु अग्रवाल, राजू भगत, स्टेशन...