भागलपुर, नवम्बर 21 -- जोकीहाट । एक संवाददाता जोकीहाट प्रखंड अंतर्गत महलगांव थाना क्षेत्र स्थित महलगांव पंचायत के वार्ड नम्बर तीन टेकनी गांव में शुक्रवार की अहले सुबह एक गड्ढे में 45 वर्षीय मजदूर का शव बरामद होने से क्षेत्र में सनसनी फैल गयी। शव की पहचान टेकनी गांव के दारोगी विश्वास का बेटा दीनानाथ विश्वास के रूप में की गयी। परिजनों ने भूमि विवाद को लेकर चल रहे दुश्मनी से हत्या का आरोप लगाया है। परिजनों ने आशंका जताई कि आपसी रंजिश में ही दीनानाथ के गले में फंदा डालकर हत्या करने के बाद शव को गड्ढे में फेंक दिया। घटना की सूचना मिलते ही महलगांव थाना पुलिस ने स्थल पर पहुंच कर मामले की छानबीन के बाद शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए अररिया सदर अस्पताल भेज दिया। परिजनों का दावा है कि शव मिलने के बाद से सभी आरोपी घर से फरार हैं। घटना के संब...