भागलपुर, जुलाई 11 -- फारबिसगंज, निज संवाददाता। फारबिसगंज प्रखंड के दो पंचायतों में हुई सरपंच पद के उपचुनाव का मतगणना हुआ संपन्न। खैरखां पंचायत से संतोष कुमार सिंह ने 327 वोट से जीत दर्ज की वहीं हलहलिया पंचायत से शंकर ऋषि देव 662 वोट से विजय घोषित किए गए। खैरखां पंचायत में संतोष कुमार सिंह को 2284 मत ,राजकुमार को 1957 मत, राजेंद्र बैठा को 82 मत एवं शिवानंद ततमा को 79 मत प्राप्त हुए । इस तरह संतोष 327 पद से विजय घोषित हुए । वहीं हलहलिया पंचायत में शंकर ऋषि देव को 1432 मत, अमर मेहता को 770 मत एवं अजीत कुमार को 595 मत प्राप्त हुए। जिसमें शंकर ऋषि देव 662 वोट से विजय घोषित किए गए। निर्वाची पदाधिकारी सह प्रखंड विकास पदाधिकारी के द्वारा दोनों ही विजेता प्रत्याशी को प्रमाण पत्र दिया गया ।इसी के साथ मतगणना हॉल से बाहर जीत का जश्न मना। एक साथ दिखा ...
Click here to read full article from source
To read the full article or to get the complete feed from this publication, please
Contact Us.