अररिया, जुलाई 9 -- भरगामा, ए.सं.। प्रखंड के जवाहर उच्च माध्यमिक विद्यालय के प्रागंण में आयोजित दो दिवसीय संकुल स्तरीय मशाल 2025 प्रतियोगिता संपन्न हुआ। कार्यक्रम में क्षेत्र के विभिन्न विद्यालयों के सैकड़ों छात्र-छात्राओं ने बढ़-चढ़कर भाग लिया और अपने खेल कौशल व प्रतिभा का प्रदर्शन किया। कार्यक्रम की शुरूआत प्रखंड विकास पदाधिकारी शशिभूषण सुमन तथा प्रखंड शिक्षा पदाधिकारी सुषमा कुमारी ने संयुक्त रूप से फीता काटकर किया। उद्घाटन मौके पर उन्होंने छात्रों को खेलों में भागीदारी हेतु प्रेरित किया और कहा कि इस प्रकार के आयोजनों से न केवल छात्रों का सर्वांगीण विकास होता है, बल्कि उनमें टीम भावना, नेतृत्व और अनुशासन की भावना भी विकसित होती है। इससे बच्चों का शारीरिक व मानसिक विकास होता है। मशाल 2025 के अंतर्गत कबड्डी, दौड़, लम्बी कूद सहित कई खेल प्रतियो...