अररिया, जुलाई 9 -- पलासी, ए.सं। प्रखंड मुख्यालय स्थित डाक बंगला मैदान में मशाल कार्यक्रम के तहत आयोजित दो दिवसीय प्रखंड स्तरीय खेल कूद प्रतियोगिता मंगलवार को सम्पन्न हो गया। इस प्रतियोगिता में सभी सीआरसी स्तर के चयनित अंडर 14 व 16 साल के छात्र व छात्रों ने भाग लिया। इस कार्यक्रम में 60 मीटर, 600 मीटर की दौड़, एथेलेटिक्स, वॉली बॉल, लंबी कूद, कबड्डी आदि प्रतियोगिता आयोजित की गई। इसमें सफल छात्रों को पुरस्कृत किया गया। इस अवसर पर बीईओ प्रतिमा कुमारी, शारीरिक शिक्षक नौशाद आलम, इफ्तेखार आलम, अत्तिकुर रहमान, निशांत कुमार निर्मल, सूरज कुमार, संजय कुमार मांझी, कुमार रंजीत, अबु नसर, विकास कुमार विश्वास, मनीष कुमार, धर्मराज, साकिर आलम आदि मौजूद थे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...