भागलपुर, दिसम्बर 29 -- कुर्साकांटा, निज प्रतिनिधि। कुर्साकांटा थाना क्षेत्र के मैगरा वार्ड संख्या 2 में खेत जोतने के विवाद में मारपीट, दुर्व्यवहार व छिनतई का मामला सामने आया है। इस घटना को लेकर पीड़ित महिला ने गांव के ही तीन लोगों के विरुद्ध केस दर्ज किया है। पीड़ित महिला प्रमिला देवी पति पृथ्वीचंद साह ने बताया कि उनके पति ने दीपक साह से बोला कि मेरा थोड़ा सा खेत को ट्रैक्टर से जोत दिजीए। दीपक ने खेत जोत दिया। उसी दिन संध्या के समय प्रमोद साह पिता स्व दारोगी साह प्रमोद साह को गाली देते हुए कहा कि तुम खेत क्यों जोता है। इसके कुछ देर बाद प्रमोद यादव, किरण देवी, मोहित कुमार एकजुट होकर आंगन में घुसकर गाली गलौज करने लगी और मेरा बाल पकड़ कर जमीन पर गिरा कर खींचते हुए लात मुक्का से मारपीट व दुर्व्यवहार करने लगे। बचाने आए पति के साथ भी मारपीट किया। इ...