भागलपुर, नवम्बर 22 -- रानीगंज। एक संवाददाता बीते दिनों आये मोंथा तूफान के कारण आये तेज आंधी तूफान ने जमकर तबाही मचाई थी। तूफान समय तेज बारिश ने जहां धान की फसल को बर्बाद कर दिया था। वहीं क्षेत्र के कई जगहों में अबतक पानी लगने से किसानों की समस्या और बढ़ गयी है। रानीगंज के गुणवंती पंचायत के किसान धीरेश राय, विनय राय, अभय राय, दिनेश राय, कुमोद रंजन राय, चंद्र कुमार राय, महानन्द राय, मनोज विश्वास, लक्ष्मण विश्वास, इंद्रनानंद राय, जुगेस राय, जीवन झा, शिवानंद राय, कमल किशोर राय, उद्यानंद राय, राजेन्द्र राय, सुनीता देवी, बिरजू टुड्डू, आदि ने बताया कि खेत में पानी लगने के कारण धान की कटाई नहीं हो रही है। यही नहीं कई एकड़ भूमि में लगे धान की फसल सड़ कर बर्बाद हो गया है। इन किसानों ने बताया कि धान की रोपनी के समय किसी तरह पटवन करके धान की खेती की थी।...