अररिया, जुलाई 1 -- नरपतगंज(अररिया)(ए.सं.)। नरपतगंज प्रखंड क्षेत्र के बढेपारा पंचायत के वार्ड संख्या 09 चकला गांव में सोमवार शाम खस्सी चोरी का आरोप में सैकड़ो की संख्या में भीड़ के द्वारा एक युवक को पकड़ खूंटे में बांधकर जमकर पिटाई करने का सनसनीखेज मामला प्रकाश में आया है। घटना का वीडियो वायरल होने के बाद पुलिस मौके पर पहुंच कर युवक को छुड़ाकर अपने साथ थाना लाया। हिरासत में लिए गए युवक में गढ़िया निवासी मो सरवर पिता समीम बताया जा रहा है। जानकारी अनुसार सोमवार शाम बढ़ेपारा पंचायत के वार्ड संख्या 09 चकला को में खस्सी चोरी कर भागने का आरोप लगाते हुए ग्रामीणों के द्वारा युवक को पकड़ लिया इसके बाद देखते ही देखते सैकड़ो की संख्या में भीड़ जमा हो गया इसके बाद युवक को खूंटे में बांधकर जमकर पिटाई कर दिया गया। घटना के बाद जानकारी मिलते ही नरपतगंज पुल...