अररिया, जुलाई 1 -- नरपतगंज (अररिया)(ए.सं.)। नरपतगंज नगर पंचायत क्षेत्र के मधुरा उत्तर वार्ड संख्या 15 के समीप सोमवार दोपहर खस्सी चोरी कर भाग रहे बाइक सवार एक युवक को काफी महंगा पड़ गया। आक्रोशित ग्रामीणों ने चोरी का खस्सी के साथ पकड़ जमकर पिटाई कर दी। घटना के बाद सूचना पर पहुंचे नरपतगंज थाना से डायल 112 के पुलिस टीम ने घटनास्थल पर पहुंचकर बड़ी मशक्कत के बाद ग्रामीणों के चंगुल से युवक को पकड़ थाना लाया गया। जानकारी अनुसार सोमवार दोपहर मधुरा उत्तर वार्ड 15 निवासी पवन रॉय पिता शक्ति नाथ रॉय का खस्सी दरवाजे पर बंधा था। इसी बीच नरपतगंज निवासी ऋषि सोनी पिता राजकुमार सोनी एक युवक के साथ दरवाजे से बाइक से खस्सी चुराकर भाग निकला लेकिन ग्रामीणों का नजर दोनों युवक पर पड़ गया इसके बाद ग्रामीणों ने पीछा किया जहां एक युवक भागने में सफल रहे वहीं आक्रोशित ग्र...