अररिया, जुलाई 11 -- पलासी (ए.सं)। प्रखंड के तीन पंचायतों में सम्पन्न हुए मतगणना के बाद शुक्रवार 11 जुलाई को मतगणना कराया जाएगा। प्रखंड मुख्यालय स्थित हाई स्कूल पलासी में सुबह आठ बजे से मतगणना शुरू होगा। यह जानकारी आरओ सह बीडीओ आदित्य प्रकाश ने दी। उन्होंने बताया कि मतगणना को लेकर सारी तैयारी पूरी कर ली गयी है। मतगणना को लेकर तीन टेबल लगाए गए हैं। एक टेबल एआरओ के लिये तथा दो टेबल मतगणना कर्मियों के लिये। प्रत्येक टेबल पर चार चार मतगणना कर्मियों की प्रतिनुक्ति की गई है। आरओ सह बीडीओ आदित्य प्रकाश ने बताया कि मतगणना के बाद सभी विजयी प्रत्याशियों को प्रमाण पत्र दिया जाएगा। इधर मतगणना को लेकर 12 प्रत्याशियों की नींद उड़ी हुई है। सभी अपने जीत को लेकर जोड़ घटाव करने लगे हैं। हालांकि सभी उम्मीदवार का भाग्य ईवीएम में कैद है, जिस का फैसला 11 जुलाई या...