अररिया, जुलाई 7 -- जोकीहाट(एस)। प्रखंड मुख्यालय सहित ग्रामीण इलाके में रविवार को कड़ी सुरक्षा के बीच ताजिए जुलूस निकाला गया। जुलूस शांतिपूर्ण रहा। सिसौना, अझवा, भेभरा, ठेंगापुर, काशीबाड़ी आदि गांव से निकाले गए ताजिए की जुलूस पहले नगर पंचायत मुख्यालय पहुंची। वहां से धनपुरा होते करबला मैदान पहुंची। जहां पर जंगियों करबला मैदान मे फेरे लगाने व चूमने की रस्म अदा की। इसके बाद जुलूस हाईस्कूल मैदान पहुंची। जहां पर जंगियों ने लाठियों का करतब दिखाये। इस दौरान जुलूस में शामिल जंगियों ने खुब लाठियां भांजी। शांतिपूर्ण ढंग से जुलूस निकाले जाने को लेकर जो जगह जगह पर पुलिस तैनात दिखी गई। जोकीहाट थाना के थानेदार राजीव कुमार झा अपने दलबल के साथ काफी सक्रिय दिखे। इस मौके पर विधायक शाहनवाज आलम व पूर्व सांसद सरफराज आलम भी अपने दल बल के साथ मौजूद थे। हालांकि थान...