भागलपुर, अप्रैल 15 -- जोगबनी, हि प्र। पर्यटन को बढ़ावा देने के उद्देश्य से नेपाल के कोशी प्रदेश ने क्षेत्र में आने वाले पर्यटकों के लिए परेशानी मुक्त परिवहन की व्यवस्था की है। प्रदेश सरकार ने पर्यटन वर्ष 2082 घोषित करते हुए भारतीय पर्यटकों को लक्षित करते हुए एकीकृत जांच के साथ परेशानी मुक्त यात्रा की व्यवस्था की है। प्रदेश सरकार ने पर्यटकों के लिए सुरक्षा जांच, वाहन प्रवेश पास और कर शुल्क को परेशानी मुक्त बनाने के लिए वाहन स्टिकर अभियान शुरू किया है। प्रदेश सरकार ने कहा है कि स्थानीय स्तर के समन्वय से प्रत्येक स्थान पर लगाए गए कर को समाप्त कर दिया जाएगा, तथा कहा है कि यात्रा वर्ष 2082 के दौरान भारतीय पर्यटकों को ले जाने वाले वाहनों की अनावश्यक जांच नहीं की जाएगी। कोशी प्रदेश के पर्यटन, वन एवं पर्यावरण मंत्री सदानंद मंडल ने कहा कि मोरंग के ...