अररिया, जुलाई 11 -- फारबिसगंज, एक संवाददाता। कोसी कांवरिया सेवा समिति द्वारा फारबिसगंज-सुल्तानगंज से देवघर के रास्ते में टंकेश्वर के पास कांवरियों की सेवा के लिए लगाये जा रहे शिविर को देर शाम गाजे-बाजे के साथ फारबिसगंज से प्रस्थान किया। सेवा शिविर के संरक्षक मुनिलाल झाबक,अध्यक्ष अमर सिंहा ने संयुक्त रूप से बताया कि एक माह तक लगने वाले शिविर में सभी कांवड़ियों के लिए चिकित्सा सेवा, एंबुलेंस,मालिश, ठंडा-गर्म पानी, लेमन चाय की व्यवस्था निशुल्क की जाती है। शिविर व शोभा यात्रा में संरक्षक मुनिलाल झाबक, अध्यक्ष अमर सिंहा,अनिल चौहान,विभाष गुप्ता, अभय सिंह,विपिन सम्राट,दीपक झाबक,अजीत सिंहा,पूनम पांडिया,सहदेव साह,बसंत झाकल,अभय सिंहा,राजेश गुप्ता, ओमप्रकाश जी, ख़लतू पूर्वे, अभय झाबक,मनोज सोनी आदि सेवकों के संग स्थानीय सुल्तान पोखर स्थित शिव मंदिर से...