अररिया, जून 23 -- फारबिसगंज, एक संवाददाता। फारबिसगंज-नरपतगंज फोरलेन स्थित पलासी कंटिंग के समीप रविवार की अहले सुबह पटना से यात्रियों को लेकर पूर्णिया, किशनगंज जा रही लक्चरी कोच और जोगबनी, नेपाल की ओर जा रही एक पेट्रोल से भरी टेंक्लोरी के बीच टक्कर हो जाने से कोच में सवार दर्जनों यात्री बाल-बाल बच गये। हालांकि इस हादसे में ड्राइवर, खलासी सहित सभी यात्री सुरक्षित बताये जाते है। इस संबंध में प्रत्यक्षदर्शी मो.शमशाद ने बताया कि पटना की ओर से आ रही मोहन टूर एंड ट्रेवल्स नामक कंपनी की बस संख्या बीआर 01 पीके/6076 फारबिसगंज होते हुए पूर्णिया, किशनगंज की ओर जा रही थी,इसी बीच पलासी फोरलेन स्थित कंटिंग के समीप पेट्रोलियम पदार्थों से भरी एक टेंक्लोरी से जा टकराई। जिससे कुछ देर तक अफरा-तफरी मच गई। कोच के शीशा आदि बुरी तरह से टूट कर क्षतिग्रस्त हो गये।...