अररिया, जुलाई 29 -- अररिया, संवाददाता। सोमवार को अररिया कॉलेज में नए सत्र 2025- 29 के लिए नामांकित छात्र-छात्राओं के वास्ते उन्मुखीकरण सह प्रेरक सत्र का आयोजन किया गया। सत्र की अध्यक्षता कॉलेज के पूर्व प्रधानाचार्य डॉ अशोक पाठक ने की। इस अवसर पर उन्होंने कहा कि कड़ी मेहनत अनुशासन और सकारात्मक दृष्टिकोण अपनाकर जीवन में सभी तरह की चुनौतियों का सामना किया जा सकता है। दी गई जानकारी के मुताबिक इस मौके पर डॉ राजेश मोहन ने छात्र छात्राओं को नई राष्ट्रीय शिक्षा नीति के तहत लागू पाठ्यक्रम के बारे में विस्तार से बताते हुए कहा कि सभी सेमेस्टर में तीन माह पर सीआईए की परीक्षा और सेमेस्टर के अंत में फाइनल परीक्षा ली जाएगी। परीक्षा में शामिल होने की अनुमति के लिए 75% हाजिरी आवश्यक है। जबकि डॉ तंजील अतहर ने कहा कि अब कॉलेज में सभी विषयों के शिक्षक उपलब्ध ...