अररिया, जुलाई 4 -- सिकटी, एक संवाददाता। स्वच्छ भारत मिशन के तहत लोहिया स्वच्छ बिहार अभियान के तहत स्वच्छता सर्वेक्षण ग्रामीण 2025 को लेकर केंद्रीय टीम ने बुधवार को प्रखंड के तीन पंचायतों का सर्वेक्षण किया। प्रत्येक पंचायत के लिए दो सदस्यीय केंद्रीय टीम जांच मे लगे थे। केंद्रीय सर्वेक्षण टीम लखनऊ के रिसर्च इनवेसीगेटर से मजरख में अंजली सिंह और रोहित वर्मा, डेढुआ पंचायत में मंजू वर्मा, पूजा कुमारी तथा भिड़भिड़ी पंचायत में अंगद कुमार तथा अमारु निशा ने सम्बन्धित पंचायत भवन में पंचायत जनप्रतिनिधियों, स्वच्छता कोऑर्डिनेटर और स्वच्छता कर्मियों के साथ स्वच्छता से संबंधित पूछताछ की।निरीक्षण के दौरान मुखिया मजरख रमेश कुमार यादव, मुखिया डेढआ संतोष कुमार झा, मुखिया भिड़भिड़ी प्रतिनिधि अरुण कुमार मंडल, स्वच्छता के प्रखंड समन्वयक रमण कुमार सहित अन्य स्वच्छत...