अररिया, जुलाई 23 -- अररिया, वरीय संवाददाता। राष्ट्रीय क्षय रोग उन्मूलन कार्यक्रम के क्रियान्वयन की जमीनी स्थिति की समीक्षा को लेकर केंद्रीय क्षय रोग प्रभाग, नई दिल्ली की दो सदस्यीय टीम ने मंगलवार को अररिया पहुंची। टीम में सीटीडी के ज्वाइंट कमिश्नर डॉ संजय कुमार व टेक्निकल ऑफिसर डॉ शशांक मालवीय शामिल थे। इसके अतिरिक्त डब्ल्यूएचओ के राज्य स्तरीय अधिकारी डॉ उमेश त्रिपाठी व असफाक नजीर भी निरीक्षण दल में शामिल थे। विशेष अधिकारियों की टीम ने जिले के एक मात्र आकांक्षी प्रखंड पलासी का भ्रमण किया। जहां उन्होंने पीएचसी पलासी व एचडब्ल्यूसी पकड़ी का निरीक्षण किया। अधिकारियों ने मुख्यत: आरसीएच, टीबी उन्मूलन व एनसीडी नियंत्रण कार्यक्रमों के अंतर्गत संचालित क्रियाकलापों का बारिकी से मुआयना किया। इसके उपरांत सिविल सर्जन कार्यालय में अधिकारियों के साथ संबं...