भागलपुर, जुलाई 26 -- कुर्साकांटा । निज प्रतिनिधि कृषि विभाग में कार्यरत लेखापाल व ऑपरेटर को पिछले पांव माह से मानदेय नहीं मिलने से आर्थिक परेशानी से जुझना पड़ रहा है। इस कारण लेखापाल व ऑपरेटर में आक्रोश व्याप्त है। लेखापाल जीतू सिंह व ऑपरेटर मिथिलेश कुमार पासवान ने बताया कि उनलोगों को पांच माह से मानदेय नहीं मिला है। इस कारण बच्चों की पढ़ाई, इलाज सहित परिवार का भरण पोषण करने में काफी कठिनाई का सामना करना पड़ रहा है। यही नहीं घर का खर्च चलाना भी मुश्किल हो रहा है। एक तो मानदेय कम मिल रहा है, वह भी समय से नहीं मिलता है। इससे कई तरह की परेशानी का सामना करना पड़ता है। उनलोगों ने डीएम से जल्द से जल्द मानदेय भुगतान कराने की मांग की है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...