अररिया, जुलाई 8 -- कुर्साकांटा, निज प्रतिनिधि। कुर्साकांटा प्रखंड क्षेत्र में सोमवार को शांतिपूर्ण माहौल में मोहर्रम जुलूस निकाला गया। इस मौके पर मधुबनी में शांति तरीके से ताजिया जुलूस निकाला गया। वहीं डहुआबाड़ी व कमलदाहा करबला मैदान में विभिन्न टोले व गांव के युवाओं ने पारंपरिक हथियार लाठी, भाला, फरसा से लैस होकर एक से बढ़कर एक हैरतअंगेज करतब का प्रदर्शन किए। इस दौरान उपस्थित लोगों ने जमकर तालियां बजाई। पर्व को लेकर लोगों में काफी उत्साह देखा गया। इन जगहों पर मेला का आयोजन किया गया। करतब देखने के लिए विभिन्न समुदाय के लोगों की भीड उमड़ पड़ी। पर्व को लेकर सीओ आलोक कुमार, कुर्साकांआ थानेदार अभिषेक कुमार, कुआड़ी थानेदार दीपक कुमार, सोनामणि गोदाम थानेदार संजय कुमार सिंह काफी सक्रिय दिखे। डहुआबाड़ी में पूर्व मुखिया मुश्ताक अलि, शहबाज आलम आदि मौजूद ...