भागलपुर, सितम्बर 6 -- कुर्साकांटा । निज प्रतिनिधि प्रखंड मुख्यालय स्थित मछली मार्केट से बाइक चोरी करने का मामला सामने आया है। इसको लेकर पीड़ित डहुआबाड़ी निवासी बाइक मालिक शादिक अनवर पिता मुश्ताक अलि ने अज्ञज्ञत व्यक्ति के विरुद्ध थाना में आवेदन दिया है। शादिक अनवार ने बताया कि गुदरी हटिया के निकट मछली मार्केट के आगे में काले रंग की अपाची बाइक लगाकर मछली खरीदने चला गया था। जब मछली खरीदकर वापस आया तो मोटर साइकिल गायब थी। काफी खोजबीन किया लेकिन अब तक पता नहीं चल सका।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...