अररिया, जुलाई 18 -- कुर्साकांटा, निज प्रतिनिधि। पिछले दो दिनों से सीमावर्ती क्षेत्र व नेपाल में हुई बारिश के कारण कुर्साकांटा प्रखंड होकर बहने वाली बकरा नदी के जलस्तर में अचानक बढ़ोतरी हो गयी। इसके कारण कुर्साकांटा को सिकटी प्रखंड से जोड़ने वाली बकरा नदी के पड़रिया घाट पर बांस की बनी चचरी पुलिय का आधा हिस्सा पानी की तेज घारा में बह गयी। पुलिया बहने की घटना बुधवार देर रात की है। इस कारण एक बार फिर लोगों के लिए आवागमन का संकट उत्पन्न हो गया है। हालांकि अब लोग छोटे नाव के सहारे आरपार कर रहे हैं। वहीं बकरा नदी के ही तीरा घाट पर बनी बांस की चचरी पुल अब भी ग्रामीण क्षेत्र के लोगों के लिए आवागमन का सहारा बना हुआ है। हालांकि दोपहर 12 बजे के बाद से नदी के जलस्तर में काफी कमी आ गयी थी। होने लगी थी। यहां बता दें कि सिकटी प्रखंड के दर्जनों गांव व टोला ज...