भागलपुर, जुलाई 12 -- अररिया । निज संवाददाता केंद्रीय कारा भगलपुर में बंद कुख्यात दिनेश राठौर का भाई बता कर मोबाइल पर मैसेज भेज कर सांसद को एक सितंबर2024 को धमकी दी गयी थी।सांसद प्रदीप कुमार सिंह के मोबाइल पर टैक्स मैसेज भेज कर ग्रेनेड, बम और गोलियों की बौछार से उड़ने की धमकी दी गयी थी।सांसद प्रदीप कुमार सिंह को जान से मारने की धमकी देने के साथ ही रंगदारी की मांग की गयी थी।सांसद के मोबाइल नम्बर 8287978430 पर नेपाली मोबाइल नम्बर 9779819067748 से मैसेज भेजा गया था।मैसेज में लिखा था कि प्रदीप सिंह एमपी, तुमको ज्यादा हम नहीं कहेंगे। यह मेरा आखिरी वार्निंग है। खुद को विनोद राठौर बताते हुए धमकी देने वाले ने लिखा था कि मेरे भाई दिनेश राठौड़ को जेल से छुड़ाओ और 10 लाख रुपये मेरे भाई को जेल गेट पर भेजो।नहीं तो अररिया जिला में कहीं भी किसी समय भी ग्रेन...