भागलपुर, सितम्बर 6 -- कुर्साकांटा । निज प्रतिनिधि कुआड़ी बाजार में पानी निकासी के लिए मुकम्मल व्यवस्था नहीं रहने से थोड़ी सी बारिश में सड़क झाील में तब्दील हो जाता है। इससे राहगीरों को काफी परेशानी का सामना करना पड़ता है। इसको लेकर लोगों में आक्रोश व्याप्त है। पूर्व मुखिया फूलचंद पासवान ने बताया कि पानी निकासी के लिए सड़क के दोनों ओर नाला नही रहने से सड़कों पर पानी जमा हो जाता है। इससे सड़क पर चलने वाले लोगों को कठिनाई का सामना करना पड़ता है। इसको लेकर कुआड़ी के लोग कई बार सड़क जाम कर प्रदर्शन किया। पदाधिकारी द्वारा नाला निर्माण को लेकर आश्वासन भी मिला, लेकिन अब तक अश्वासन का अमलीजमा नहीं पहनाया जा सका है। पूर्व मुखिया ने डीएम से सड़क के दोनों ओर पानी निकासी के लिए नाला निर्माण की मांग की है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्वि...