अररिया, जुलाई 28 -- अररिया, निज प्रतिनिधि। सावन के तीसरी सोमवारी के मौके पर सदर प्रखंड के किस्मत खवासपुर पंचायत में 351 कुमारी कन्याएं व महिला श्रद्धालुओं ने भव्य कलश यात्रा निकाली। कलश यात्रा के दौरान गगन भेदी जयकारे से क्षेत्र का माहौल भक्तिमय बना रहा। कलश यात्रा में अररिया प्रखंड के किस्मत खवासपुर पंचायत वार्ड चार मंडल टोला पलासी, वार्ड एक मंडल टोला, गिलहबाड़ी वार्ड दो, समदा टोला आदि जगहों की महिलाओं ने भाग लिया। इससे पूर्व अनंत स्थान पलासी में पंडित गणेश मिश्र के द्वारा विधिवत पूजा अर्चना के साथ कलश यात्रा की शुरूआत की गयी। कलशयात्रा के दौरान गगनभेदी जयकारा लगाते श्रद्धालुओं की टोली काली मंदिर पलासी, चंडी स्थान पलासी का भ्रमण करते हुए हाई स्कूल चौक पलासी पहुंची, जहां से महिलाएं भागलपुर जिले के प्रसिद्ध बटेश्वर स्थान स्थित उत्तर वाहिनी ...