अररिया, जुलाई 16 -- अररिया, एक संवाददाता। सहकारिता विभाग के निर्देशानुसार मंगलवार को जिले के सभी पैक्सों में वार्षिक आम सभा का आयोजन किया गया। इस दौरान पैक्स सदस्य, प्रबंध समिति के सदस्य, जनप्रतिनिधि व अन्य ग्रामीणों के उपस्थिति में आम सभा का सफल आयोजन किया गया। इस दौरान प्रबंधकारणी द्वारा प्रस्तुत पूरे वर्ष के कार्यकलाप वार्षिक पर विचार किया गया। अंकेक्षण संबंधित विवरण प्रस्तुत किए गए। लाभांश वितरण पर विचार के अलावे सदस्यों के अधिकार, कर्तव्यों पर चर्चाऐं हुई। वर्तमान में राज्य सरकार द्वारा संचालित महत्वपूर्ण योजनाओं पर विशेष रूप से विचार विमर्श किया गया। खासकर धान गेहूं अधिप्राप्ति, बिहार राज्य फसल सहायता योजना, पैक्स कंप्यूटरीकारण योजना तथा मुख्यमंत्री हरित कृषि संयंत्र योजना के तहत सदस्यों को लाभान्वित करने पर विशेष रूप से प्रकाश डाला...