अररिया, जुलाई 1 -- अररिया, संवाददाता। भारत निर्वाचन आयोग के निर्देश के आलोक में निर्धारित समय सीमा के भीतर मतदाता सूची का विशेष गहन पुनरीक्षण कार्य प्रारंभ कर दिया गया है। इसी दौरान मतदान केंद्रों का युक्तिकरण भी होना है। इसके लेकर भी निर्वाचन आयोग ने कार्य योजना निर्धारित कर दिया है। इसी के मद्देनजर सोमवार को डीएम अनिल कुमार ने जनप्रतिनिधियों, राजनैतिक दलों के प्रतिनिधियों और जिले के निर्वाचक निबंधन पदाधिकारियों के साथ बैठक की जानकारी साझा की। बैठक परमान सभागार में हुई। अर्हता तिथि एक जुलाई 2025 निर्धारित की गई है। जिला जनसंपर्क कार्यालय द्वारा दी गई जानकारी के मुताबिक बैठक में भारत निर्वाचन आयोग द्वारा निर्गत विशेष गहन पुनरीक्षण कार्यक्रम के अनुसार 25 जून से 26 जुलाई तक प्रत्येक मतदान केन्द्र पर 1200 निर्वाचकों के मानक के आधार पर मतदान ...