अररिया, जुलाई 16 -- भरगामा, ए.सं.। सिरसिया हनुमानगंज पैक्स कार्यालय परिसर में वार्षिक किसान आमसभा का आयोजन किया गया। कार्यक्रम की अध्यक्षता पैक्स अध्यक्ष सुरेश कुमार श्रीवास्तव ने की, जबकि मुख्य अतिथि के रूप में कृषि साख पदाधिकारी जयशंकर झा उपस्थित रहे। इस अवसर पर बड़ी संख्या में किसान एवं संबंधित पदाधिकारी मौजूद थे। आमसभा में रमेश राय, मिथिलेश राय, नीरज दास,दिलीप साह, प्रवीण साह, परमेश्वरी साह,कमलकिशोर शर्मा,रघुनंदन साह सहित सैकड़ो किसान मौजूद थे। आमसभा में किसानों को कृषि से संबंधित महत्वपूर्ण जानकारियां प्रदान की गईं। मौके पर कृषि साख अधिकारी ने किसानों को नैनो यूरिया के प्रयोग के प्रति जागरूक किया। बताया गया कि परंपरागत दानेदार यूरिया भूमि की उर्वरता को नुकसान पहुंचाता है, जबकि नैनो यूरिया पत्तियों पर छिड़काव से फसल को पोषण देता है और भू...