अररिया, जून 13 -- कुर्साकांटा, निज प्रतिनिधि। कुर्साकांटा प्रखंड के सभा भवन में गुरुवार को उर्वरक निगरानी समिति की बैठक आयोजित की गई। बैठक की अध्यक्षता करते हुए प्रमुख प्रतिनिधि सुशील सिंह ने कहा कि किसानों को निर्धारित सरकारी दर पर ही उर्वरक उपलब्ध कराएं। अगर कोई दुकानदार निर्धारित दर से अधिक दर पर उर्वरक बेचने वालों के विरुद्ध उचित कानूनी कार्रवाई की जाएगी। उन्होंने सभी दुकानदारों को समय पर दुकानें खोलें और दुकान पर मूल्य सूची स्पष्ट रूप से बोर्ड पर अंकित करें कि बात कही। बैठक में बीएओ अजीत कुमार सिंह, कोऑर्डिनेटर संजीव कुमार, अजीत कुमार,प्रशिक्षु कृषि पदाधिकारी सोनू कुमार सिंह सहित कई अधिकारी मौजूद रहे। बताया गया कि प्रखंड में कुल 104 लाइसेंसधारी उर्वरक विक्रेता पंजीकृत हैं, जिन्हें स्पष्ट निर्देश दिए गए हैं कि वे स्टॉक और बिक्री का पू...