भागलपुर, जून 13 -- कुर्साकांटा, निज प्रतिनिधि। कुर्साकांटा-कपरफोड़ा डोम सड़क पर शंकरपुर मोड़ के पास गुरुवार की देर रात अज्ञात वाहन की चपेट में आने से बैजू सिंह की मौत की खबर मिलते ही मिलते ही घर खजूरबाड़ी के साथ-साथ ससुराल पलासी के भीखा में कोहराम मच गया। खजुरबाड़ी गांव में मातम पसर गया। शुक्रवार की सुबह जानकारी मिलते ही मृतक की मां व बहन घटना स्थल पर पड़े शव से लिपट कर दहाड़ मार कर रोने लगी। मां व बहन के दहाड़ देखकर वहां उपस्थित लोगों के भी आंखें नम हो गई। वहीं बदहवास पत्नी पार्वती देखी अपने दो बेटे पांच वर्षीय गौरव व तीन वर्षीय विशाल को लेकर भीखा से घटना स्थल पर पहुंची। पत्नी अपने पति को देखते ही बेसुध हो गई। पानी छिड़क कर उन्हें होश में लाया गया। रोती बिलखती कह रही थी अब किसके सहारे जीवन कटेगा। बच्चे किसको पापा कहेंगे। ससुराल से कह कर आया था कि...